Spice Money Agent ID Free || Spice Money की Retailer आईडी फ्री में कैसे ले - Aeps , Pan Card, Dmt

Spice Money Commission प्रिय साथियों हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि अगर आप Spice Money कंपनी के साथ जुड़कर काम करते हैं तो आपको कितना कमीशन दिया जाता है| स्पाइस मनी बहुत ही तेज गति से बढ़ने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जो कि एक बेहतरीन सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती है उसके साथ-साथ सबसे आपको यहां पर दिया जाता है|

Spice Money Agent ID


Spice Money Commission किस प्रकार से देता है और किन सेवाओं के ऊपर कितना कमीशन दिया जाता है तो हम आपको यहां पर स्पाइस मनी कमिशन लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे स्पाइस मनी इस सर्विस के ऊपर अपने मर्चेंट को कितना कमीशन प्रदान करती है और जैसे मनी ट्रांसफर और AEPS आदि सेवाओं में स्पाइस मनी कितना ज्यादा कमीशन आपको देती है इसके साथ साथ आपको बता दें कि स्पाइस मनी में कैश विड्रोल, बैलेंस इंक्वायरी ,पैन कार्ड, इंश्योरेंस, बैंक मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, इत्यादि सर्विस ऊपर अच्छा कमीशन निर्धारित किया गया है|


सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले और विश्वसनीय एकमात्र कंपनी Spice Money जोकि काफी लंबे समय से चली आ रही है और अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन सेवाएं देती जा रही है| स्पाइस मनी के साथ ग्राहक प्रत्येक ट्रांजैक्शन के ऊपर ₹10 रुपए तक का कमीशन प्राप्त कर सकता है|

जबकि इसके अलावा और कंपनी आपको इतना कमीशन नहीं देती हैं और अगर कोई कंपनी इससे ज्यादा कमीशन दे रही है तो वह कंपनी फ्रॉड हो सकती है क्योंकि मार्केट में इससे ज्यादा कमीशन देने वाली कंपनियां अक्सर फ्रॉड होती हैं|

लेकिन Spice Money कंपनी काफी लंबे समय से सबसे ज्यादा कमीशन देती आ रही है और इस पर लोगों का भरोसा सबसे ज्यादा है| स्पाइस मनी कंपनी ने अपने तिन कमिशन स्ट्रक्चर बनाए हुए हैं जिनकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं|

Spice Money Commission Slab को तिन भागों में बांटा गया है और ग्राहक को यह आजादी दी गई है कि वह अपने अनुसार अपने कमीशन का चयन कर सकता है| तो हम आपको यहां पर दोनों कमिशन स्लैब की जानकारी और कमिशन स्ट्रक्चर दिखाने जा रहे हैं आपको जो भी कमीशन अच्छा लगता है आप वह कमीशन अपने स्पाइस मनी अकाउंट में सेट करके वह कमीशन प्राप्त कर सकते हैं|



Spice Money Commission List

Spice Money Commission List

Spice Money Commission List


अगर आप स्पाइस मनी के द्वारा मिनी एटीएम मशीन लगवा दे हैं तो भी आप इस पर सबसे अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि हम आपको बता दें कि स्पाइस मनी मिनी एटीएम मशीन खरीदने के लिए आपको एक ही बार पैसा जमा करना होता है उसके बाद आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है|

Spice Money Mini ATM


यानी कि आप एक बार पैसा जमा करके जब तक मशीन चलाएंगे तब तक आप उससे कमीशन प्राप्त करते रहेंगे और ना तो इसका कोई मासिक शुल्क देना होता है ना ही कोई रेंटल चार्ज आपको जमा करना होता है|

spice mini atm commission

स्पाइस मनी मिनी एटीएम कैसे प्राप्त करें/ How To Get Spice Money MINI ATMn?


अगर आप स्पाइस मनी का मिनी एटीएम अपनी दुकान पर लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए यहां पर दिए गए नंबर पर संपर्क करना होगा उसके बाद अपने निम्नलिखित दस्तावेज भेजने होंगे और स्पाइस मनी मिनी एटीएम लेने का शुल्क स्पाइस मनी के अकाउंट में जमा करना होगा उसके बाद यह स्पाइस मनी एटीएम आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और आप इसका यूज आसानी से कर पाएंगे|

 

स्पाइस मनी एटीएम लेने के लिए जरूरी दस्तावेज|?

 

  • कलर आधार कार्ड दोनों साइड
  • पैन कार्ड ओरिजिनल
  • बैंक पासबुक (या कैंसिल चेक ) ओरिजिनल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • और अगर आपने पहले से स्पाइस मनी आईडी ले रखी है तो अपनी यूजर आईडी

Spice Money Mini Statement Commission / स्पाइस मनी मिनी स्टेटमेंट कमीशन चार्ट

जैसा कि हम आपको बता दें कि अगर आप स्पाइस मनी के साथ बैंक की मिनी स्टेटमेंट भी निकालते हैं तो भी आपको यहां पर कमीशन देने का प्रावधान स्पाइस मनी द्वारा तय किया जा रहा है| यानी कि आप  मिनी स्टेटमेंट निकालने पर एक रुपए का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं| जितनी ज्यादा आप यहां से मिनी स्टेटमेंट निकाल लेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन प्राप्त होगा|

Spice Money Money Transfer Commission / स्पाइस मनी मनी ट्रांसफर कमिशन चार्ट ?

जैसे कि आपको पता है कि स्पाइस मनी के अंदर सबसे ज्यादा मनी ट्रांसफर सेवाएं प्रयोग में लाई जाती हैं जिससे एक दूसरे को पैसा भेजना काफी ज्यादा आसान और सरल है अगर आप कहीं पर भी पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको उसके लिए स्पाइस मनी मनी ट्रांसफर सेवाओं को प्रयोग में लाना होगा|

स्पाइस मनी मनी ट्रांसफर सेवा का प्रयोग करते हुए आप भारत भर में कहीं पर भी आसानी से 1 से 2 मिनट के अंदर पैसे का हस्तांतरण कर सकते हैं जो कि आसानी से हो जाता है|

स्पाइस मनी मनी ट्रांसफर कमिशन चार्ट निम्न प्रकार से है|

स्पाइस मनी पेन कार्ड एजेंसी कमिशन चार्ट/ Spice Money Pan Card Commission?

पेन कार्ड बनाने के लिए स्पाइस मनी अपने ग्राहकों को पैन कार्ड एजेंसी प्रदान करती है और कुछ मामूली शुल्क देकर भी ग्राहक आसानी से ले लेता है जहां से पैन कार्ड काफी ज्यादा आसान और सरल है अगर आप स्पाइस मनी की एजेंट आईडी चलाते हैं तो आप यहां से आसानी से पैन कार्ड बना सकते हैं और पैन कार्ड बनाने पर आपको यहां पर अच्छा कमीशन प्राप्त होता है|

स्पाइस मनी के द्वारा प्रत्येक पैन कार्ड बनाने पर आपका कमीशन घटाकर ही आपके वॉलेट से पैसा लिया जाता है|

स्पाइस मनी रेल एजेंसी कमीशन चार्ट / Spice Money Rail Tikit Booking Commission?

Spice Money IRCTC Agent ID


जैसा कि आपको पता है स्पाइस मनी के अंदर रेल टिकट बुकिंग करने की भी सेवा प्रदान की जाती है लेकिन इसके लिए आपको अपनी स्पाइस मनी आईडी में रेल में एजेंसी सेवा को शुरू कर आना होता है जिसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क जमा करना होता है उसके बाद आपकी आईआरसीटीसी एजेंट आईडी को एक्टिवेट कर दिया जाता है और आप यहां से रेल टिकट बुकिंग करने का काम शुरू कर सकते हैं|

स्पाइस मनी एजेंट कैसे बने? / How To Get Spice Money Agent ID?

अगर आप स्पाइस मनी एजेंट बनना चाहते हैं और इसके साथ जुड़कर अच्छा कमीशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए नंबर पर संपर्क करना होगा इसके बाद आपको अपने दस्तावेज देकर अपनी स्पाइस मनी एजेंट आईडी बनानी होगी स्पाइस मनी एजेंट आईडी बनवाने के लिए आपको इसका शुल्क स्पाइस मनी के अधिकारी खाते में जमा कराना होता है उसके बाद ही आप की आईडी बनती है|

स्पाइस मनी क्या है?

स्पाइस मनी एक ऐसा सेवा प्रदाता है जिसके माध्यम से आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ प्राप्त करके एक दुकान स्थापित कर सकते हैं जैसे कैश विड्रोल, मनी ट्रांसफर, बैंक बैलेंस इंक्वायरी, बैंक मिनी स्टेटमेंट, पैन कार्ड एजेंसी, रेल टिकट बुकिंग एजेंसी, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग, इसके अलावा और भी ढेर सारी सेवाएं आपको यहां पर दी जाती हैं|

SPICE MONEY AGENT बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

अगर आप स्पाइस मनी के एजेंट बनना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 से वर्ष से अधिक की होनी चाहिए|

जिसके पास पैन कार्ड नहीं है क्या bah SPICE MONEY AGENT बन सकता है?

जी नहीं स्पाइस मनी एजेंट बनने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्यक रूप से होना चाहिए इसके बिना आप स्पाइस मनी एजेंट नहीं बन सकते हैं|

SPICE MONEY AGENT बनने में कितना समय लगता है?

अगर आप स्पाइस मनी एजेंट बनने के लिए तैयार हैं तो आपको SPICE MONEY AGENT बनने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है इतने समय में आपको स्पाइस मनी एजेंट बना दिया जाता है|

Your Search

Spice Money monthly charges,Spice Money recharge commission chart,Spice Money Mobile recharge commission List,Spice Money withdrawal limit,Spice Money Distributor contact number,Spice money mpos commission,Spice Money registration fee,Spice money commission 2021

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.